धूम्रपान करने वालों से किसान हित में की अपील कहा “बर्बाद होने से बचाएं अन्नदाता को”

हरदोई। गेहूं की पकी खड़ी फसल के निरीक्षण के दौरान भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के युवा जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने कहा कि त्याग और तपस्या का दूसरा नाम किसान है वह जीवन भर मिट्टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता है आज कल की तपती धूप और बीती कड़ाके की ठंड तथा बरसात की मूसलाधार बारिश भी उसकी इस साधना को तोड़ नहीं पाती।
हमारे जनपद हरदोई की लगभग 40 लाख 92 हजार 845 की सत्तर प्रतिशत आबादी आज भी आस पास गांवों में निवास करती है जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि है एक कहावत भी है कि भारत की आत्मा किसान है जो गांवों में निवास करती है किसान हमें खाद्यान्न देने के अलावा भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भी सहेज कर रखे हुए हैं यही कारण है कि शहरों की अपेक्षा गांवों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता अधिक देखने को मिलती है किसान की कृषि ही शक्ति है और यही उसकी भक्ति है सभी धूम्रपान करने वाले भाई बंधु सड़कों पर निकलते समय कहीं पर भी बीड़ी सिगरेट आदि को जलता हुआ न छोड़े जिससे अभी पूरी तरह पक्की खड़ी हुई गेहूं की फसल को किसी प्रकार का कोई नुकसान हो आप सभी जानते हैं कि अन्नदाता कई माह से मेहनत करते हुए आज फ़सल को काटना प्रारंभ कर चुका है जिसमें किसान अन्नदाता को अथाह मेहनत करनी पड़ी है किसान भाइयों की फसलों को बर्बाद होने से बचाने में भी सहायक बने उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय हरदोई सभी खरीद केंद्रों को अलर्ट करें और वहां से कालाबाजारी दलाली करने वाले अराजक तत्वों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें विक्रेता किसान भाइयों को बेहतर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर गेहूं की बिक्री कराएं बिचौलियों से किसान भाइयों को बचाने के हर संभव प्रयास करें।