उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक

अरवल खाना बनाने के लिए जलाई गई आग से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई, जिससे गृहस्थी जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टपुआपुर मजरा 12 मई निवासी प्रकाश पाल पुत्र भूदन पाल उम्र 60 वर्ष अविवाहित है।

शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे के करीब भूख लगने पर प्रकाश द्वारा खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया गया। आपको बता दें कि प्रकाश अपने गांव के बाहर एक झोपड़ी में काफी समय से रह रहा था। चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने छप्पर में लगकर भयंकर रूप ले लिया, जिससे प्रकाश की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पीड़ित व्यक्ति के गेहूं, चावल मक्का, पहनने के कपड़े एवं नकदी इत्यादि सभी सामान आग लगने से जलकर खाक हो गया, केवल तन पर पहने हुए कपड़े ही बचे हैं। अनुमान के मुताबिक लगभग 50000 रू से अधिक का नुकसान हो गया है। जानकारी होने पर स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग बुझाने का कार्य किया गया परंतु तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था।

जब तक आग बुझाई गई, तब तक सारी गृहस्थी खाक हो चुकी थी। आग रस्सियों को काट दिया गया। जिससे जानवरों की जान बच सकी। वर्तमान समय में तेज हवाएं प्रतिदिन चल रही है, जिससे आग लग कर बढ़ने का खतरा बराबर बना रहता है परंतु स्थानीय निवासियों द्वारा तत्परता दिखाने पर केवल पीड़ित व्यक्ति की गृहस्थी तक ही आग सीमित रह सके, जिससे आग को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था। पीड़ित व्यक्ति द्वारा मांग की गई कि उसे उचित मुआवजा दिलाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button