डकैती के मामले में कानपुर पुलिस ने तीन सर्राफा व्यवसायियों को पकड़ा

जालौन। कानपुर में हुई चोरी के मामले में कानपुर पुलिस ने नगर के तीन सर्राफा व्यवसायियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस तीनों सर्राफा व्यवसायियों को कानपुर पुलिस अपने साथ ले गई है।
कानपुर में हुई डकैती का एक मामला कानपुर के फीलखाना थाने में दर्ज हैं। डकैती के दर्ज पुराने मामले में फीलखाना थाना की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने डकैती के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के अनुसार उन्होंने डकैती में उड़ाए सोने व चांदी के कुछ जेवरों को नगर के तीन सर्राफा व्यापारियों को बेचा था जिस पर फीलखाना थाना के एसआई विजय सिंह ने शुक्रवार को नगर में आकर सर्राफा व्यवसायी जितेंद्र, सुनील व विकास से पूछताछ की। संतुष्ट न होने पर पुलिस पकड़े गए तीनों सर्राफा व्यवसायियों को अपने साथ कानपुर ले गई है। इस संदर्भ में एसआई विजय सिंह ने बताया सर्राफा व्यवसायियों पर आरोप है कि उन्होंने डकैती के दौरान चोरी के सामान को खरीदा है। सर्राफा व्यवसायियों से पूछताछ कर माल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।