मनरेगा तकनीकी सहायक संघ ने अपनी माँगों को लेकर दिया ज्ञापन

उरई। मनरेगा योजना में कार्यरत तकनीकी सहायकों को जैम पोर्टल के अंतर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में गुरुवार दिनांक 25 मार्च को मनरेगा तकनीकी सहायक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार रेजा ने पदाधिकारियों सहित आयुक्त ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित अपना ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
उक्त ज्ञापन के माध्यम से मनरेगा तकनीकी सहायक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार रेजा ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा जैम पोर्टल पर मनरेगा कर्मियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु निविदा अपलोड की गई। जिसमें हम तकनीक सहायकों को भी जैम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी से नियुक्ति करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिससे हम तकनीकी सहायक अपने आपको क्षुब्ध महसूस कर रहे हैं। जिसके संबंध में उन्होंने अपनी समस्या को कहा उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत तकनीकी सहायकों का चयन सरकार या विभाग द्वारा निर्धारित पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति के माध्यम से जिला चयन कमेटी द्वारा किया गया है। तथा उक्त व्यवस्था के अंतर्गत हम तकनीक सहायक लगभग 15 वर्षों से कार्यरत हैं अतः हम तकनीकी सहायकों की जैम पोर्टल प्रदाता कंपनी में समायोजित करना विधि विरुद्ध है और न्यायहित में नहीं है। इसमें विभाग द्वारा विमल तिवारी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य की स्पेशल अपील याचिका में कहा गया कि तकनीकी सहायकों के पद स्वीकृत ना होने के कारण अनुमन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जा सकता। इस स्थिति में विभाग द्वारा जब पद स्वीकृत नहीं है तो नई भर्ती किया जाना उचित नहीं है। जिसको लेकर 13 मार्च 2021 को नरेगा तकनीकी सहायक वेलफेयर एसोसिएशन की लखनऊ में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि जैम पोर्टल में तकनीकी सहायकों को सम्मिलित करने के विरुद्ध विरोध स्वरूप 19 मार्च को काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त करेंगे एवं 23 व 24 मार्च को कार्य का बहिष्कार किया जाएगा तथा 25 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर के जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। जिसके चलते आज जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर उक्त संबंध में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया इस ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष संजय कुमार कोषाध्यक्ष अरविंद पाल जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राम हेत राजपूत आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।