उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
नदीगांव में बने वैक्सीनेशन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण

कोंच। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने बुधवार को नदीगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने सेंटर में विशेष रूप से साफ सफाई व्यवस्था परखी। उन्होंने केन्द्र प्रभारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया से प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांचों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने आमजनों से कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की। इस दौरान डॉ. के के भार्गव, फार्मासिस्ट अंजनी मिश्र, एसके पाल, एलटी विनय वाजपेयी, थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी, एसआई सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।