युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, सीओ से शिकायत

कोंच। मंगलवार की शाम कोंच सेे अपनेे गांव गोरा जा रहे एक युवक को रास्ते मेें बेेरी से बेेर तोड़ कर खाने इतने मंहगे पड़ गए कि दूसरे गांव के लोगों नेे उसे पकड़ कर इतना मारा कि उसका पूरा शरीर सूज गया। दम भर कर पिटाई करने के बाद दबंग ग्रामीणों नेे पुलिस बुला कर युवक को उसके हाथों में सौंप दिया और पुलिस ने उसे चोरी की धाराओं में लपेट कर रात भर लॉकअप में रखने के बाद सुबह मुचलके पर छोड़ा। युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है और उसके परिजनों ने सीओ राहुल पांडे से पूरे मामले की शिकायत करने के बाद न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोराकरनपुर निवासी युवक धर्मेन्द्र पाल पुत्र मूलचरन मंगलवार की शाम तकरीबन पांच बजे कोंच से अपने गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में ग्राम लौना केे पास सड़क किनारे खड़ी बेरी में बेेर लगे देख उसका मन ललचा गया और वह बेर तोड़ कर खाने लगा। इसी बीच लौना गांव के ही कुछ लोगों नेे उसेे पकड़ लिया और खेत के अंदर ले जाकर उसे चोर बताते हुए लाठी डंडों सेे उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी और जबरन उससे खेत में लगेे समर्सिबल के स्टार्टर की चोरी कबूलवाने के लिए दबाव बनाने लगेे। धर्मेन्द्र ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि हमलावरों नेे उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की धमकी देकर चोरी स्वीकार करने के लिए कहा। मार खाकर बेदम हुए धर्मेन्द्र ने अपनी जान बचाने के लिए तमाम गुहार लगाई लेकिन उन लोगों ने उसकी एक न सुनी और जब मारते मारते थक गए तो पुलिस बुला कर युवक को उसके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भी लगे हाथ उसे चोरी की धाराओं मेें लपेट लिया और रात भर लॉकअप में रखने के बाद सुबह मुचलके पर घर जाने दिया। पिटाई के समय कोई शख्स घटना का वीडियो भी बना रहा था जो बाद में वायरल हो गया।