उफना रहे कस्बे के कूड़ेदान, चारों तरफ गंदगी ही गंदगी

कोंच। कोविड-19 एक बार फिर अपना असर दिखने लगा है और सरकार सख्ती से कोविड नियमों का पालन कराने में लग गई है। लेकिन कस्बे में लगे कूड़ेदान स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढाते हुए उफनाते नजर जा रहे हैं। आलम यह है उनके आस पास गंदगी ही गंदगी फैली है। अधिकतर कूड़ेदान जंग खाकर दम तोड़ चुके हैं वर्ष 2020 में पालिका ने कस्बे में लगभग दो सैकड़ा छोटे बड़े कूड़ेदान मुख्य जगहों पर लगवाए थे। लेकिन आज दर्जनों कूड़ेदान मोदी सरकारी के सबसे महत्वपूर्ण मिशन में शामिल स्वच्छ भारत मिशन में मुंह चिढा रहे हैं। लोगों का उनके पास से निकलना मुश्किल है।
गौरतलब है कि एक बार फिर कोविड का असर दिखने लगा और केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा नई नई गाइडलाइंस जारी होने लगी हैं जिनके आलोक मेें अधिकारियों द्वारा लोगों को सख्ती से कोविड नियमों का पालन कराया जाना शुरू कर दिया गया है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी लगातार दिए जा रहे हैं लेकिन पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने के कारण जगह जगह गंदगी ही गंदगी दिख रही है। नगर में जगह जगह लगवाए गए कूड़ेदान उफना रहे हैं जिसके चलते उनके चारों ओर गंदगी ही गंदगी पड़ी है। दर्जनों कूड़ेदान अपनी जगह से गायब हो गए हैं और कईयों के खोखा ही खोखा दिख रहा है जिनमें लोग अपना कूड़ा डालते हैं तो कचरा सीधा जमीन में फैल रहा है जिससे गंदगी हो जाती है। ज्यादातर कूड़ेदान जंग खाकर अपना अस्तित्व ही गंवा बैठे हैं।
जल्द बदलेंगे खराब पड़े कूड़ेदान
इस संबंध में जब प्रभारी ईओ नगर पालिका/उपजिलाधिकारी अशोक कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही कस्बे में टूटे पड़े कूड़ेदानों को हटा कर नए कूड़ेदान लगवाए जाएंगे। साफ सफाई के लिए आरआई को निर्देशित किया गया है।
नगर में सुअरों के आतंक से लोग परेशान –
कस्बे में ध्वस्त हो चुकी सफाई व्यवस्था के पीछे छुट्टा घूम रहे सुअर तो हैं ही, इन सुअरों के आतंक से लोग भी खासे परेशान हैं। रोजाना लोगों के खाने पीने के समान फैला देते हैं और भगाने पर उनको काटने तक को दौड़ते हैं जिससें नगर के लोग आवारा सुअरों से डर रहे हैं। नगर के मुख्य बाजार में सुअरों के झुंड गंदगी फैलाने में लगे हैं। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से सुअर पकड़वाने की मांग की है।