सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

उरई। शुक्रवार 16 जुलाई को सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टीट्यूट सुशील नगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कॉलेज के वार्षिक परीक्षा में नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
ग्वालियर एवं भोपाल संभाग में सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टीट्यूट के छात्र छात्रा जीएनएम तृतीय वर्ष से शालू कुशवाहा चंद्रवती जीएनएम द्वितीय वर्ष से शिवांगी प्रजापति पिंकी प्रजापति एवं जीएनएम प्रथम वर्ष प्रियंका देवी व दीपांशु एवं एएनएम द्वितीय वर्ष से शिप्रा निगम व अनामिका एवं एएनएम प्रथम वर्ष से पूनम देवी व राहिला रूही ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर अपना परचम लहराया एवं जिले में टॉपर रहे। इस मौके पर सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष इंस्टीट्यूट से नरसिंह के छात्र छात्राओं का सरकारी नौकरियों में चयन होता रहता है अब तक लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं सरकारी नौकरी पाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पोस्टेड है एवं जो छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं उन्हें सरकारी नौकरी के लिए निशुल्क कंपटीशन क्लास से संचालित है जिससे कि कोर्स पूर्ण होते ही सरकारी नौकरी में चयन हो सके। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्राचार्य संजीव जाटव ने किया और सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान अध्यापक व अध्यापिकाओं में राजेंद्र, शैलेंद्र, पूनम, प्रीति पूनम पाल, अनुरोध, नरेंद्र एवं सन्तराम आदि मौजूद रहे।