गौकशी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई : साकेत शांडिल्य

कोंच। कोंच में कोतवाली पुलिस ने कल गौमांस से भरा एक लोडर पकड़ा था जिसमें गौ मांस लदा था। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था जिनके पास से चाकू, छुरी, तमंचे कारतूस आदि भी बरामद किए गए थे। चारों आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के अलावा आम्र्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी और उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसी को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एक ज्ञापन सीओ कोंच राहुल पांडेय को सौंपा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने कहा कि कोंच नगर के आसपास बेखौफ होकर असामाजिक तत्व गोकशी का कार्य कर रहे हैं। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गौरक्षा एवं गौ संवर्धन के लिए कटिबद्ध हैं वहीं ऐसे लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर गोकशी का कार्य कर रहे हैं। गत दिवस ग्राम चमेड़ के नजदीक पुलिस को भारी मात्रा में गौमांस मिला और पुलिस इस कार्य में संलिप्त आरोपियों को भी मौके पर पकड़ा है। इस घटना को देखकर यह प्रतीत होता है कि उक्त कार्य के पीछे एक संयोजित गिरोह कार्य कर रहा हैं। इन आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।