सड़कों के निर्माण में हीलाहवाली देख भड़के सदर विधायक

जालौन। नगर में बाइस करोड़ की लागत से बनी सड़कों के दो साल में भी पूरा न होने एवं जालौन कोंच रोड पर अधूरे पड़े निर्माण की खबरों का संज्ञान लेकर सदर विधायक ने उक्त सडक़ों का निरीक्षण कर 31 मार्च तक अधूरे पड़े निर्माण को पूरा कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को दिए हैं। इसके अलावा गूढ़ा उरगांव मार्ग पर मानक विहीन चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार को फटकार भी लगाई।
नगर में बाइस करोड़ रुपए की लागत से छत्रसाल रोड से पुराना बिजली घर एवं चुंगी नंबर चार से देवनगर चौराहा के अलावा चुंगी नंबर चार से बालाजी मोड़ बाईपास तक सीसी सडक़ का निर्माण कराया जा रहा था। तकरीबन छह किमी सड़क का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है। कहीं पुलिया नहीं बनी है तो कहीं फुटपाथ अधूरा है। इसके अलावा मेनहोल के ढक्कन भी सही से फिट नहीं किए गए हैं। वहीं जालौन से कोंच रोड पर पं. दीनदयाल उपाध्याय चौराहा के पास लगभग तीस मीटर सडक़ का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसी प्रकार गूढ़ा उरगांव मार्ग पर निर्माणाधीन है जिसका कार्य मानकविहीन चल रहा है। इस आशय की खबरें प्रकाशित होने के बाद सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने उक्त खबरों का संज्ञान लेकर शनिवार की शाम लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ठेकेदारों की मौजूदगी में उक्त सभी सडक़ों का निरीक्षण किया। बाइस करोड़ की लागत से बन रही सडक़ का निर्माण दो साल बाद भी अधूरा रहने पर उन्होंने ठेकेदार आरएस अग्रवाल से नाराजगी जताकर 31 मार्च तक अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। गूढ़ा उरगांव रोड पर मानक विहीन चल रहे निर्माण के नमूने लोक निर्माण विभाग की टीम में शामिल जेई अजय कुमार, अनिल कुमार ने लिए। मानक विहीन निर्माण को लेकर सदर विधायक ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उनके साथ पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, सतेंद्र उर्फ संजू खत्री, पुनीत मित्तल, सतीश सिंह सेंगर, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।