राजस्थान सरकार का तानाशाही रवैया बिल्कुल भी स्वीकार नहीं – दीपराज द्विवेदी

उरई। जैसा की ज्ञात है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो 70 वर्षों से निरंतर छात्रहितों के लिए आवाज उठाता रहा है। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में 21 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया और झूठे केस लगाए जिसमें कई छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
विद्यार्थी परिषद इस निर्मम लाठीचार्ज की कार्यवाही का कड़ी शब्दों से निंदा करता है और राजस्थान सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन समस्त छात्र शक्ति से माफी मांगे और शिक्षा में सुधार करने के स्थान पर जल्द से जल्द समस्त मांगे पूरी करें। अगर विद्यार्थी परिषद की यह मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में कड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद उरई ने रविवार को शहीद भगत सिंह चौराहे पर राजस्थान सरकार का पुतला फूंका। जिसमें मुख्य रुप से निर्मल तिवारी, दीपराज द्विवेदी, चित्रांशु सिंह, आर्यन राजपूत, अभय दुबे, विशाल तिवारी, अमन अग्रवाल, सोमिल सेंगर, अंकित मिश्रा, सत्यम द्विवेदी कार्तिक आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।