जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को नहीं मिल पा रहा सही इलाज

उरई (जालौन) 1 जून दिन बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए अपने कांग्रेस साथियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात की एवं जिला अस्पताल की बदहाली व अनेकों समस्याओं को लेकर लिखित तौर पर एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और कभी-कभी सुविधाएं ना मिल पाने के कारण उन्हें अन्य गैर जनपदों में जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है जिसको लेकर आज सभी साथियों ने मिलकर जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया। जिनमें सर्वप्रथम एवं सबसे बड़ी समस्या जिला पुरुष अस्पताल में कई वर्षों से सर्जन की कमी एवं फिजीशियन की कमी के कारण मरीजों को बाहर के लिए रेफर किया जाता है और कई मरीजों को तुरंत सही इलाज ना मिल पाने के कारण जन हानि का सामना करना पड़ता है इसी प्रकार जिले के प्रत्येक अस्पताल में ओपीडी का समय 2:00 बजे तक होता है इसलिए इस दौरान किसी भी एमआर की एंट्री डॉक्टरों के पास ना हो जिससे मरीजों को अपना चेकअप कराने में कोई असुविधा ना हो और अनावश्यक उन्हें इंतजार ना करना पड़े। इसके अलावा कई वर्षों से अस्पतालों में लिपिक एक ही जगह कार्य कर रहे हैं जिनका तुरंत स्थानांतरण किया जाए और जिले के प्रत्येक अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध हैं लेकिन डॉक्टरों के द्वारा मोटी कमाई के चक्कर में बाहर की लिखी जाती हैं जिसे ऐसा ना करने के लिए कहा जाए और अस्पताल में मौजूद दवाइयों को लिखा जाए, साथ ही जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन व स्टाफ होने के बाद भी डिजिटल एक्स-रे नहीं हो रहा है जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर हम सभी ने मिलकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। इस दौरान अरविंद सिंह सेंगर, संजीव तिवारी, आशुतोष शर्मा, अंजनी पाठक, अरविंद दुबे, राजेश बुधौलिया, फैजान उल हक, शैलेंद्र व्यास, मोहित शर्मा, जीशान अंसारी आदि कई कांग्रेसी साथी मौजूद रहे।