एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने ग्राम मरोड़ा व मिनौरा में रिट्रोफिटिंग के कार्य का किया निरीक्षण

उरई। शनिवार को प्रतिपाल सिंह चौहान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ने जनपद में आते ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बाद में उन्होंने ग्राम मरोड़ा एवं मिनौरा उरई में रिट्रोफिटिंग के कार्य का निरीक्षण भी किया।
बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार शीघ्रता से कार्य कराएं जिससे जनता को शासन को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, ईडीएम, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई, अधिशाषी अभियंता जल निगम, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति) प्रतिपाल सिंह चौहान द्वारा ग्राम मरोड़ा एवं मिनौरा उरई में रिट्रोफिटिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम मरोड़ा में रेट्रोफिटिंग के अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम मिनौरा में रेट्रोफिटिंग का कार्य देखा जिसमें गांव में पानी की सप्लाई भी प्रारंभ हो गई है जिस पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति) द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार से ग्रामवासियों को पानी की कमी न होने पाए।