उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद को मिली सौगात, करोड़ों के निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण

उरई। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में कराए गए निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं लोकार्पण विधायकगण द्वारा संपन्न हुआ। इसी क्रम में विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिनौरा विकास खंड डकोर में कार्यक्रम का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अन्य अतिथियों द्वारा जनपद के विकास के संबंध में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गया कि विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनाया जाना अतिआवश्यक है। इससे विद्यालय एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा रहती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मार्ग एक ऐसा मार्ग है जो प्रगति के मार्ग पर ले जाता हैं। उन्होंने कोरोना के दृष्टिगत कहा कि जो साठ वर्ष से ऊपर एवं पैंतालीस वर्ष के ऊपर जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हो वह अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने बताया कि जनपद में तीनों विधान सभाओं में मनरेगा एवं ग्राम निधि कन्वर्जेंस से दो सौ इक्यावन विद्यालयों की चारदीवारी एवं एक सौ पन्चानवे आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया गया जिसमें विधानसभा उरई में 58 स्कूलों की बाउंड्रीवाल का शिलान्यास तथा इकतालीस निर्मित आंनगबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन ने विधानसभा माधौगढ़ के उ. प्रा. विद्यालय टीहर में सनतानवे स्कूलों के बाउंड्रीवाल का शिलान्यास तथा चौहत्तर निर्मित आंनगबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया। विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने विधानसभा कालपी के कंपोजिट जू. हाईस्कूल चुर्खी विकास खंड महेवा में छियासी स्कूलों की बाउंड्रीवाल का शिलान्यास तथा अस्सी निर्मित आंगनबाडी़ केंद्रों का लोकार्पण कियाा। पर्यटन विभाग द्वारा तीनों विधान सभाओं में एक एक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बुंदेलखंड विकास निधि द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का शिलान्यास विधानसभा उरई में 58 कार्यों का शिलान्यास, विधानसभा माधौगढ़ में चौवन कार्यों का शिलान्यास एवं विधानसभा कालपी में इकसठ कार्यों का शिलान्यास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button