उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नही लगी है ऐसे वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर व सकेतांक रिफ्लेक्टर लगाने के साथ ही रॉन्ग साइड चल रहे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, नशे की हालत में वाहन चलने वाले व यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त प्रभावी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्गों व संबंधित मार्गों पर स्वैत/पीली पट्टी व ब्रेकरों को पेंट करने व आवश्यक स्थलों पर रेडियम पट्टिका लगाने के निर्देश दिए।

हाईवे पर पड़ने वाले ढाबों, होटल पर एप्रोच मार्ग या पार्किंग नहीं बने हुए हैं, वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं ऐसे स्थान पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने ऐसे ढाबों, होटलों व वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नियत स्थान के अलावा सड़क पर वाहन खड़े न हो नियमित अधिकारी भ्रमणशील रहे, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगर चालक की लापरवाही से दुर्घटनाये हुई तो लाइसेंस निरस्त कर आदि कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्कूली वाहनों, एम्बुलेंस व सरकारी विभागों में कार्यरत वाहनों व अन्य वाहनों की फिटनेस की जांच की समीक्षा एवं उनके चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच तथा ड्राइविंग लाइसेंस का परीक्षण नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रालियों का उपयोग केवल कृषि कार्य के लिए ही किया जाए इनका उपयोग सवारियों को लाने ले जाने में न किया जाए अगर ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौनी मंदिर के पास स्थित सेतु पर चलने वाले वाहनों से लगने वाले जाम को समाप्त करने के लिए मौनी मंदिर के आस पास स्थित अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश दिए, साथ ही स्टेशन रोड पर दुकानों के संचालकों द्वारा फुटपाथों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है जिसको तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मार्गो पर चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में 19% तथा मृत्यु में 33% कमी आई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुनील कुमार, अधिशाषी अभियंता द्वितीय केसरी प्रकाश, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित सक्सेना, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, विनय पाण्डेय सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button