अपनी खुशियां जरूरतमंदों के साथ साझा करने से आत्मिक सुख मिला : आनंद पटेल

कोंच (पीडी रिछारिया) जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद पटेल बाबूजी बोहरा ने अपना जन्मदिन समाज के उन असहाय, वृद्ध और वंचित लोगों के साथ साझा किया जिन्हें भोजन कराने का जिम्मा नगर की सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति ने अपने कंधों पर उठा रखा है। यह संस्था आमजन के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन भंडारा चलाती है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद पटेल बाबूजी बोहरा ने भी न केवल अपना जन्मदिन दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में जाकर जरूरतमंदों के बीच मनाया बल्कि अपनी ओर से उन्हें भोजन करा कर उनकी दुआएं लीं। सर्वप्रथम उन्होंने सेतबंधु भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर उनका पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात वहां पर नित्य प्रति भोजन करने आने वाले वृद्धों असहायों और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। आनंद ने कहा, अपनी खुशियां समाज के इन जरूरतमंदों के साथ साझा करके उन्हें आत्मिक शांति और सुख की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्रसिंह, समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी, हाजी मोहम्मद अहमद, केशव बबेले, देवेंद्र कुमार द्विवेदी आदि ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समिति का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए आगंतुकों का आभार जताया।