उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
मिशन शक्ति के तहत लगाई छात्राओं की पाठशाला

कोंच (पीडी रिछारिया) सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को कोतवाल बलिराज शाही के निर्देशन में एसआई विवेक यादव, दीवान शिवकरन, महिला पुलिसकर्मी ऋतु आदि ने विद्यालय की छात्राओं को यूपी 112, 1090 हेल्पलाइन और महिला सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालो के जबाब भी दिए और महिला सशक्तीकरण पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज दुवे, विवेक तिवारी, शैलेंद्र यादव, राजीव राठौर, सत्यम खरे, प्रभा गुप्ता, नीरज पचौरी, पंकजाचरण वाजपेयी, सरला मिश्रा आदि उपस्थित रहे।