उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

हो गई मान मनौव्वल, काम पर लौटे विद्युत संविदा कर्मी

बिजली विभाग के बड़े अफसरों के बिगड़े बोल ने बिगाड़ा सारा खेल
कोंच (पीडी रिछारिया) अधिकारियों की मान मनौव्वल के बाद रविवार को सामूहिक इस्तीफा देकर धरने पर जा बैठने वाले विद्युत विभाग के संविदा कर्मी काम पर लौट आए हैं। इससे न केवल विद्युत विभाग के अधिकारियों बल्कि नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है। उम्मीद है कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र की बुरी तरह चरमराई विद्युत व्यवस्था अब पटरी पर आ सकेगी। कर्मचारियों के इस्तीफे से हालात यह बने हैं कि इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं क्योंकि न तो टूटे तार जुड़ पा रहे हैं और न ही उड़े फेज।

पावर हाउस छोड़कर जो संविदा कर्मी धनुताल पर धरने पर बैठे थे वे अब काम पर वापस लौट आए हैं। रविवार को उन्होंने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता पर उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाकर सामूहिक इस्तीफा दिया था। सोमवार को उनकी कुछ मांगें बढ गई थीं जिनमें सुरक्षा की गारंटी भी शामिल है। इसके बाद से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की भी विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमराई है। नहर पावर हाउस पर सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन कर्मचारी नहीं होने के कारण उनकी समस्याएं लटकी पड़ी हैं। जवाहर नगर में डॉ. आरबी जैन के पास रखे ट्रांसफार्मर में एक फेज रविवार से उड़ा है जिससे कई घरों की सप्लाई नहीं आ रही है और लोगों की पूरी रात गर्मी में खटते बीती। उस उड़े फेज को कोई जोड़ने ही नहीं आ रहा है जिससे इन्वर्टर भी बोल गए हैं। इस स्थिति में एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या को नागरिकों के नाम एक अपील भी जारी करनी पड़ी थी जिसमें उन्होंने कहा, 3 जुलाई को सभी संविदा कर्मी एक साथ धरने पर चले गए हैं जिस कारण कोई भी कंप्लेंट या विद्युत फॉल्ट को सही करने में समय लग रहा है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया था कि संयम और धैर्य रखें, जल्द ही धरने पर बैठे कर्मियों से बात कर सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा। सोमवार की शाम एसडीओ अनिरुद्ध कुमार, तहसीलदार प्रेमनारायण और कोतवाल बलिराज शाही ने मौके पर पहुंचकर उन संविदा कर्मियों से वार्ता की और उन्हें काम पर वापस लौट आने के लिए मना लिया।

कर्मियों की ये मांगें मानी तब लौटे काम पर –
पिछले दो दिन से जारी कोंच तहसील के विद्युत संविदा कर्मियों का धरना उनकी कुछ मांगें मान लेने के साथ ही खत्म हुआ है। कर्मियों की मांग थी कि उनके निकाले गए साथी कर्मियों को काम पर वापस लिया जाए तथा ओटीएस का टार्गेट साधने के लिए उन पर दबाव न बनाया जाए। तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

आ गया नया ट्रांसफार्मर, आज सुबह तक सप्लाई नॉर्मल होने की उम्मीद –
कस्बे के फर्स्ट फीडर से जुड़े इलाके को सप्लाई देने वाला जो ट्रांसफार्मर फुंका था उसके स्थान पर प्रयागराज से नया ट्रांसफार्मर कोंच पावर हाउस पहुंच गया है जिसकी स्थापना का काम जारी है। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने मंगलवार सुबह तक सप्लाई नॉर्मल होने की उम्मीद जताई है। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर उरई रोड स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर कस्बे को सप्लाई देने वाला फर्स्ट फीडर का 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से आधी कोंच बुरी तरह प्रभावित हुई है। बिजली विभाग किसी तरह काम चलाऊ बिजली इन इलाकों को दे पा रहा है। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण इस भीषण उमस में लोग बुरी तरह बिलबिलाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button