प्रतिभाओं के सम्मान के साथ समाप्त हुआ कोंच फिल्म फेस्टिवल
कोंच (पीडी रिछारिया) तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का स्थानीय रॉयल गार्डन में रंगारंग समापन हुआ जिसमें प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं उनका सम्मान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता रवींद्र चौहान, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सरिता वर्मा, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, समाजसेवी सुजाता सिंह, सभासद विशाल गिरवासिया, सपा नगर छोटू टाइगर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, एलआईयू रवींद्रसिंह, रंगकर्मी पवन खिलाड़ी, शशिकांत मिश्रा ब्यूटीशियन अंशू सोनी, गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा आदि मंचस्थ रहे।
फेस्टिवल की बालिकाओं द्वारा बैज अलंकरण एवं बुकें भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। ज्योति राठौर, ज्योति राजपूत, कोमल, वर्षा ने कोविड-19 के दौरान परदेश से घर जाते मजदूरों के साथ घटी घटनाओं का चित्रण अपने नाटक में कर उपस्थित दर्शकों को झकझोर दिया। लगभग आधा सैकड़ा बालिकाओं ने रैंप पर कैट वॉक किया। मुख्य अतिथि रवींद्र चौहान ने कहा कि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण के जरिए निखारकर उन्हें मुकम्मल मंच प्रदान किया जा सकता है। यह सुखद है कि इस दिशा में कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सक्रिय है। वह भी अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा कोंच की प्रतिभाओं के साथ कोंच के लोगों के सहयोग से कोंच की माटी पर शीघ्र ही फिल्म निमार्ण करेंगे जिसमें फेस्टिवल से जुड़े बच्चे अभिनय करते नजर आएंगे। फेस्टिवल के संस्थापक/ संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को साकार रूप प्रदान करने के लिए सभी का आभारी हूं, जल्द ही आनंदी गुरुकुल अकादमी द्वारा गोद लिए गए दस बच्चों के नाम की घोशणा करूंगा। फेस्टिवल के समापन समारोह पर प्रतिभाओं को मेडल व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलीशा मुबारक, महेंद्र चंदेरिया, आकाश, वंशिका अग्रवाल, सिया अग्रवाल, अंजली सोनी, कीर्ति झा, कनिष्का सोनी, अंजली राठौर, ज्योति आदि रहे।