अपने आस-पास के लोगों को भी संचारी रोगों के विषय में जागरूक करें : डॉ. कौशिक

कोंच (पीडी रिछारिया) प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई माह में चलाए जा रहे संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत यहां एसआरपी इंटर कॉलेज में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर संचारी रोग जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा संचारी रोग के बारे में जानकारी दी गई और इनसे बचने के उपाय बताए गए।
प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने बताया, बारिश के मौसम में अनेक प्रकार के संचारी रोग हो जाते हैं और लोग इनकी चपेट में आकर बीमार पड़ जाते हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालयों में संचारी रोग पखवाड़ा मनाया जा रहा है और छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपने परिजनों को इन रोगों के प्रति जागरूक कर सकें। छात्र छात्राएं अपने आस-पड़ोस और अपने परिजनों को इन रोगों के बारे में जागरूक करें और बीमारियों से बचें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक, प्रवक्ता सूर्यकांत रावत, डॉ. रमेशचंद्र पांडे, साकेत शांडिल्य, शैलेंद्र मोहन बसेड़िया, कमलेश निरंजन, विजय वर्मा, मैथिली शरण निरंजन, रवींद्र कुमार सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।