समाजवादियों ने मनाई लोहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती
सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर समाजवादी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में सपा जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में भारत के प्रथम गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जमालुद्दीन ने किया।
सर्वप्रथम पार्टी नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि हम समाजवादी लोग एक ऐसे महापुरुष की जयंती मना रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान ही नहीं दिया बल्कि 562 रियासतों को मिलाकर के एक अखंड भारत की स्थापना की। बल्लभ भाई पटेल के दृढ़ संकल्प, मजबूत इरादों और निर्भीक होकर काम करने के बजह से लौह पुरुष और सरदार जैसी उपाधि हासिल हुई। ऐसे महापुरुष को नमन करते है और उनके आदर्शो पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेते है।
कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि हम आजाद भारत में पैदा हुए। आजादी को पाने के लगभग 90 बर्ष अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हुई। जवाहर नेहरू और सरदार पटेल के समय में भारत देश आजाद हुआ। उस समय देश की 32 करोड़ आबादी थी जिनमें लगभग एक करोड़ लोग मारे गए थे। तब कहीं हमें आजादी मिली। लेकिन आज हमारे द्वारा बनी सरकार ही ऐसे काम कर रही है जिनकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। कहा जाता था कि अंग्रेजों के सत्ता में सूर्य नहीं डूबता था ऐसी सत्ता को सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे भारत के अन्य महापुरुषों ने भारत से भगाया। आज देश में ऐसी सरकार सत्ता में है जिसका एक भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं रहा है और कहते हैं कि भारत को विश्व गुरु बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कई वर्ष तक जेल में भी रहे। देश की आजादी में उनका बहुत योगदान है। उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें। जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात में हुआ था। वे बहुत निर्भीकता के साथ कुशल नेतृत्व करने वाले नेता थे। देश के गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने देश के 14 राज यो 6 केंद्र शासित प्रदेशों में सभी रियासतों को एक साथ लाकर खड़ा किया। उनके इस अद्वितीय कार्य को देखकर महात्मा गांधी ने उन्हें लोह पुरुष की उपाधि दी थी।
वही बारडोली के सत्याग्रह आंदोलन में वल्लभभाई पटेल ने कुशल नेतृत्व किया जिससे आंदोलन में शामिल महिलाओं ने उन्हें आंदोलन का सरदार माना और उन्हें सरदार की उपाधि दी। इस तरह से वल्लभ भाई पटेल लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हुए। उन्होंने कहा कि हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्श और सिद्धांतों का अनुसरण करके समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना होगा यही हमारा हमारा संकल्प है। जिला उपाध्यक्ष ज्ञानू निरंजन ने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश के प्रथम गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री कुर्मी समाज से थे। कुर्मी समाज में ऐसे महापुरुष का जन्म होने से कुर्मी समाज का सम्मान बड़ा है। उन्होंने कहा कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धांतों का अनुसरण करके समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, जिला महासचिव जमालुद्दीन, पूर्व उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, राम रतन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानू, जीवन प्रताप वाल्मीकि, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भानु प्रताप राजपूत, पूर्व अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर, महिला सभा जिला अध्यक्ष कुसुम सक्सेना, रमेश मिश्रा, शबी उद्दीन, संतोष जीनू, सनी यादव मयंक जाटव, अब्दुल अजीज, सुनील पाल, अमित सागर, जाकिर सिद्दीकी, दशरथ पाल, विनोद अहिरवार, रशीद बाबा, सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।