आवश्यक सूचना ! लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 10 अक्टूबर को

उरई/जालौन। सचिव /न्यायाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव शरण ने बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के आदेशानुसार जनपद जालौन के समस्त अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा निर्देशित स्कीम ‘‘लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम‘‘ की जनपद दीवानी न्यायालय जालौन स्थान-उरई में स्थापना/संचालन हेतु चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल के रिक्त पदों पर पात्र व सुयोग्य अधिवक्ताओं के चयन के लिये साक्षात्कार दिनांक 10.10.2022 को समय अपरान्ह 03ः30 बजे नियत कर दिया गया है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव शरण ने बताया कि उक्त सभी पदों हेतु साक्षात्कार माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में आयोजित किया गया है। सभी अभ्यर्थी/अधिवक्तागण अपने-अपने मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र, बार काउंसिल पंजीयन प्रमाण पत्र, जिला अधिवक्ता संघ का प्रमाण पत्र एवं अन्य सुसंगत अभिलेख भी साथ में अवश्य लायें। अन्यथा की स्थिति में साक्षात्कार में सम्मिलित न हो सकेंगे एवं सभी प्रतिभागी अधिवक्तागण इस बात का विशेश ध्यान दें कि निर्धारित समय से कम से कम एक घण्टा पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।