झाँसी के ग्रासलैंड में प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन

झाँसी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झॉसी के समिति कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन संस्थान निदेशक डा. अमरेश चन्द्रा की अध्यक्षता, डा. कृष्ण कुंवर सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं नीरज कुमार दुबे, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी की उपस्थिति में किया गया ।
प्रेसवार्ता के प्रारम्भ में नीरज कुमार दुबे ने प्रेस जगत के सभी व्यूरो प्रमुखों, संवाददाताओं का स्वागत करते हुए संस्थान के विषय में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। संस्थान निदेशक डा. अमरेश चन्द्रा ने संस्थान के स्थापना काल से किये जा रहे कार्यों प्रमुख शोध गतिविधियों, चरागाह के विकास फसल उत्पादन उपयोग एवं संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्मों, वर्ष पर्यन्त हरा चारा उत्पादन पद्धति, पशु नस्लों का संरक्षण एवं संर्वधन, फीड ब्लॉक फीड प्लेटस, लीफ मील एवं चारा बुवाई एवं कटाई मशीन तथा 28 राज्यों के लिए चारा संसाधन योजना एवं संस्थान की प्रमुख किसानोपयोगी परियोजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। डा. कृष्ण कुंवर सिंह ने पशु पोषण, चारा संरक्षण की उन्नत तकनीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्रेस जगत के प्रतिनिधियों ने संस्थान के कार्यो की सराहना करते हुए सुझाव दिये।