महिला कल्याण अधिकारी ने पम्पलेट देकर महिलाओं एवं पुरुषों को किया जागरूक

कोंच (जालौन)। 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को जनपद जालौन के ब्लॉक कोंच के विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा स्वावलंबन शिविर एवं मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम एवं समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा सयुक्त शिविर का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा महिलाओं और पुरुषों को विभाग की समस्त योजनाओं कि पंपलेट देते हुए जागरूक किया गया। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 व सामान्य हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों, सम्मान व स्वास्थ्य के आदि के विषय में बताया गया।
महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर 112,181,1090 आदि के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही जिला प्रोबेशन कार्यालय का CUG नंबर सांझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संपर्क किया जा सके। इस कार्यक्रम में दिवयांग विभाग से कनिष्ठ लिपिक शैलेश कुमार गुप्ता द्वारा महिलाओं व पुरुषों को दिव्यांग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आवेदन करवाए गए। समाज कल्याण विभाग से अधीक्षक देवेंद्र त्रिवेदी द्वारा आमजनमंस को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास कार्यालय का समस्त स्टॉफ, महिला कल्याण से नीतू देवी जिला समन्वयक, राहुल एवं दिव्यांग विभाग से धीरज एवं महिलाएं, पुरुष तथा आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।