उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने 54 एमएलडी क्षमता के ट्रीटमेन्ट प्लांट का किया निरीक्षण

उरई/जालौनजिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सलाग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत 54 एमएलडी क्षमता के ट्रीटमेन्ट प्लांट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सला योजना द्वारा 212 ग्रामों के 48949 घरों को शुद्ध पेयजल तीव्र गति से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। ट्रीटमेन्ट प्लांट में एयरेटर, कैमिकल बिल्डिंग, फ्लेश मिक्सर, क्लैरीफ्लोकुलेटर, एडमिन बिल्डिंग, क्लोरीनेशन रूम, मीटर रूम, सीडडब्लूआर एवं पम्प हाउस का कार्य पूर्ण पाया गया। सभी कम्पानेन्ट में फिनिसिंग का कार्य शेष होने पर निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर फिनिसिंग का कार्य ससमय पूर्ण किया जाये। एयरेटर में राॅ वाटर चलते पाय गया। फिल्टर हाउस में 6 बेड में से सिर्फ 3 बेड को ही पूर्ण किया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शेष 3 कार्य को दिनांक 9 नवम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि बाउण्ड्रीवाल का कार्य 1900 मी0 के सापेक्ष 250 मी0 ही पूर्ण किया गया है शेष कार्य को मेनपावर एवं मशीनरी बढ़ाकर अगले 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने साइड डवलमेंट कार्य की प्रगति धीमी होने पर संबंधित को फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि ससमय कार्य को पूर्ण कर लिया जाये, कार्य की गुणवत्ता की निगरानी हेतु टीपीआई0 एवं जल निगम को निर्देशित किया।

उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल उपलब्ध करायी जाने की योजना है इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि हर घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अंचल गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण अमित सक्सेना, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, प्लानिंग इंजीनियर ऐजेन्सी मै0 जीवीपीआर लि0 आदि सहित संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button