निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर में गंदगी देख भड़के सीडीओ

जालौन। विकास खण्ड कार्यालय का मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। ब्लॉक परिसर में फैली गंदगी को देखकर सीडीओ ने मौजूद कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। जहां सफाई व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कहा। इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। मनरेगा योजना के मस्टररोल, दस्तावेजों के रखरखाव और वित्त योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड भी चेक किए और रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीडीओ ने सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों के कार्य समय से पूरा करने और उन्हें परेशान किए जाने के भी निर्देश दिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी बात कही। ब्लॉक के निरीक्षण के बाद सीडीओ ग्राम भदवां में बने अमृत सरोवर पर भी पहुंचे। जहां तालाब में पानी मिलने पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। साथ ही उन्होंने तालाब के आसपास पौधों का भी रोपण किया।