वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूरी निष्ठा से करें पालन : डॉ० घनश्याम अनुरागी
एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखबाड़ा का हुआ समापन

उरई। 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखबाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में सड़क सुरक्षा पखबाड़ा का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी की अध्यक्षता में किया गया।
डॉ० घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित सभी जनों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व बताया गया कि यातायात नियमों का पालन पूरी निष्ठा व सावधानी से करें तथा अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया गया गोल्डन आवर व प्राथमिक उपचार व दुर्घटना में घायलों की सहायता करने सम्बन्धी जानकारी दी गई। सुरेश कुमार वर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल ने उक्त कार्यशाला में लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढोयें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढोयें।
विनय कुमार पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी ने बताया कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने अनाधिकृत ढावों पर वाहन को खड़ी न करने, यात्रियों को असुबिधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा करायें। अन्त में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई व कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में एस के चौधरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सुरेश कुमार वर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, दुर्गाशंकर विश्वकर्मा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उ० प्र० रा० स० प० नि०, विनय कुमार पाण्डेय यात्री/मालकर अधिकारी, शोभाराम पाल टी० आई०, अमित सक्सेना अधिशासी अभियन्ता पी०डब्लू०डी०, गुड सेमेरिटन से सम्मानित अलीम सर, डाॅ0 ममता स्वर्णकार, प्रबन्धक एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल अजय इटौरिया आदि उपस्थित रहे।