अच्छी खबर ! जनपद के सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को सीयूजी नंबर हुए आवन्टित

उरई। जनता की शिकायतों तथा त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु जनपद के थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली सभी चौकियों को सीयूजी सिम आवंटित करने के सम्बन्ध में उनकी सूची जारी की गई।
आपको बता दें कि श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी द्वारा जनपद में पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी के दौरान निर्देश दिये गये थे कि आमजन को पुलिस सहायता, शिकायतों के आदान-प्रदान व समस्या का तुरंत निराकरण कराए जाने के लिए जनपद की सभी पुलिस चौकियों के लिये सरकारी मोबाइल नंबर की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जिसके क्रम में सभी चौकी प्रभारियों को सरकारी मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन सीयूजी नंबर पर सभी चौकी प्रभारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। जिससे आमजन को त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी। ये नंबर थाना, चौकी एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अंकित किया जाएगा, ताकि आमजन अपनी कोई भी शिकायत सीधे चौकी प्रभारी को सरकारी मोबाइल नंबर के माध्यम से कर सकें। इससे पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य व विश्वास और मजबूत होगा।
चौकी वार सीयूजी मोबाइल नं0 – हाईवे चौकी 7839860047, फैक्ट्री एरिया चौकी 7839860048, मेडिकल चौकी 7839002430, जिला अस्पताल चौकी 7839002394, राजेन्द्र नगर चौकी 7839002433, मंडी चौकी उरई 7839002458, डिप्टी गंज चौकी 7839002408, बल्लभनगर चौकी 7839002396, कोंच बस स्टैंड चौकी 7839002448, काशीराम कॉलोनी चौकी 7839002432, जेल चौकी 7839002453, पिंक बूथ / चौकी उरई 7839002411, सागर चौकी 7839002386, भेड चौकी 7839002387, सुरही चौकी 7839002390, खेडा चौकी 7839002403, मण्डी चौकी कोंच 7839002410, पिंक बूथ / चौकी कोंच 7839002415, पिरौना चौकी 7839002422, जगनपुरा चौकी 7839002426, पहाड़गाँव चौकी 7839860026, बंगरा चौकी 7839002450, पिंक बूथ / चौकी माधौगढ़- 7839860037, ईटों चौकी 7839860038, जगम्मनपुर चौक 7839860040, ऊमरी चौकी 7839860043, सिद्धपुरा चौकी 7839860046, कस्बा जालौन चौकी 7839858096, छिरिया मलकपुरा चौकी 7839858097, महिला चौकी जालौन 7839858098, पिंक बूथ / चौकी जालौन 7839858099, चौकी न्यामतपुर 7839858071, चौकी कन्झारी 7839858072, चौकी शंकरपुर 7839858073, चौकी हदरूख 7839858074, महमूदपुरा चौकी 7839858138, रामगंज चौकी 7839858139, टरननगंज चौकी 7839858140, ज्ञान भारती चौकी 7839858141, पिंक बूथ / चौकी कालपी 7839858075, संकटमोचन चौकी 7839858076, इटौरा चौकी 7839858077, रैला चौकी 7839858078, पथरेहटा चौकी 7839858085