सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने गोताखोरों को बांटी आवश्यक सामग्री

जालौन। बाढ़ क्षेत्र में यदि कोई प्रभावित होता है तो गोताखारों की मदद ली जाती है। कई बार सामग्री के अभाव में गोताखोर कार्य नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा गोताखोरों को सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर गोताखोर इस सामग्री के साथ अपने अनुभव का भी इस्तेमाल करें। यह बात तहसील सभागारी में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने गोताखोरों को सामग्री का वितरण करते हुए कही।
तहसील क्षेत्र के गांव टिकरी मुस्तिकिल, लोहई, दिवारा आदि गांव यमुना किनारे स्थित हैं। जब कभी यमुना में जलस्तर बढ़ता है तो यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आ जाते हैं। बाढ़ आने की स्थिति में जन व धन हानि से बचने के लिए गोताखोरों की मदद ली जाती हैं। इसके अलावा पानी में डूबे किसी व्यक्ति को बचाने अथवा उसको तलाश करने के लिए भी गोताखोरों की मदद ली जाती है। कई बार स्थितियां ऐसी होती हैं कि गोताखोरी का सामान न होने की वजह से गोताखोरों को परेशानी होती है। गोताखोरों की परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से गोताखोरों का आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील सभागार में सदर विधायक ने गोताखोरों को सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि गोताखोर समय समय पर अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद करते हैं। इस कार्य में उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता है। ऐसे में जोखिम कम से कम हो इसके लिए सरकार गोताखोरी की सामान का वितरण कर रही है। इस सामान के साथ अपने अनुभव का इस्तेमाल कर गोताखोर जनहित के लिए कार्य करें। एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से आठ लोगों को गोताखोरी में काम आने वाली लाइफ जैकेट, पतवार, बॉस, रस्सी, टार्च, मेडिकल किट आदि सामग्री का वितरण किया गया है। उनसे अपेक्षा की गई है कि समय आने पर वह जनहित में कार्य करेंगे। इस दौरान ग्राम भदेख निवासी जगराम, सुनील कुमार, रामसिंह, सुरेंद्र, अखिलेश, जगदीश, रामजीवन, राजेंद्र को सामग्री का वितरण किया गया।