उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद, चप्पे चप्पे मुस्तैद रही पुलिस

नदीगांव में भी भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया बकरीद का त्योहार

कोंच/जालौन कुर्बानी का प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अल्लाह की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुके और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। ईदगाह सहित नगर व क्षेत्र की तमाम मस्जिदों व इबादतगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, सुरक्षा की दृष्टि से जिले के अन्य थानों का पुलिस फोर्स भी लगाया गया था।

बारिश के मौसम को देखते हुए हालांकि ईदगाह में नमाज की खास तैयारियां की गई थीं लेकिन नमाज के वक्त आसमान साफ रहा और बकरीद की नमाज पुरसुकून माहौल में निपट गई। सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा होने के कारण मौसम काफी खुशगवार रहा जिसके चलते नमाजियों ने उत्साह के साथ ईद की नमाज अदा की। सुबह साढ़े सात बजे महेशपुरा रोड स्थित ईदगाह में हाफिज मोहम्मद सलीम साहब ने हजारों लोगों को नमाज अदा कराई। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। ईदगाह के अलावा नगर की आधा दर्जन से भी अधिक मस्जिदों जामा मस्जिद, मरकज मस्जिद, मस्जिद कुरैशियान, मस्जिद काजियान, आस्ताना-ए-कलंदरिया, दरगाह खुर्रम शाह आदि में भी ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा।

सदर ईदगाह शमशाद खान अपनी कमेटी के लोगों के साथ व्यवस्थाएं देखने में लगे हुए थे। शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस बल ईदगाह ग्राउंड में तैनात किया गया था। नगर पालिका के पंडाल में एसडीएम अंगद सिंह यादव, सीओ रामसिंह यादव, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, तआरुफ हुसैन, रमजान बाबूजी, मोहम्मद अहमद, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, तहसीलदार आलोक कटियार, ईओ पवन किशोर मोर्या, आरआई सुनील कुमार, सभासद अनिल वर्मा, महेंद्र कुशवाहा, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। काग्रेस कमेटी ने भी ईदगाह ग्राउंड में पंडाल लगाया था जहां अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, रामकिशोर पुरोहित ललिया, नवल किशोर जाटव, श्रीनारायण दीक्षित, अरुण उपाध्याय, अजय बरार, श्याम बिहारी वर्मा, आजाद उद्दीन, ब्रजलाल वर्मा, बबलू शर्मा, नरेंद्र राठौर, अरमान राईन, गुड्डू अवस्थी आदि ने मौजूद रहकर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। बताया गया कि नमाज के बाद से शुरू हुआ कुर्बानियों का दौर तीन दिन तक चलेगा।

उधर, नदीगांव में भी ईद का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। ईदगाह पर हाफिज मौलाना नईम अख्तर ने सुबह 8 बजे बकरीद की नमाज अदा कराई। सैकड़ों मुस्लिम बंधुओं ने मुल्क और कौम की सलामती की दुआएं मांगी। इसके बाद कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटेल, नगर पंचायत से बाबू जितेंद्र पटैरिया, हेमंत यादव, थाना प्रभारी उमाकांत ओझा, एसएसआई प्रमोद कुमार यादव, दरोगा शैलेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button