उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने एसआर ग्रुप के मेधावियों को किया सम्मानित

उरई/जालौनदसवां जनपदीय प्रतिभा सम्मान समारोह एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस उरई के तत्वाधान में श्री वंशीधर पैलेस कोंच बस स्टैंड उरई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी रहे। समारोह में वर्ष 2023 की परीक्षा में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 514 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बीए एवं बीएससी के भी छः छात्र छात्राएं एसआर डिग्री कॉलेज उरई के सम्मिलित रहे। सर्वप्रथम प्रदेश स्तर पर सातवां एवं जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एसआर इंटर कॉलेज उरई के इंटरमीडिएट के छात्र सत्यम प्रजापति को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की जनपदीय टॉप टेन लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित समस्त मेधावी पुरस्कृत हुए।

समारोह के मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपने व्यक्तिगत जीवन के संघर्षों के उदाहरणों से बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र, जनपद एवं बुंदेलखंड सहित प्रदेश स्तर पर एसआर कॉलेज उरई के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा बिखेर कर हम जनपद वासियों के लिए गौरव का विषय हैं इसके लिए मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं तथा आशा करता हूं कि भविष्य में वह विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए देश एवं प्रदेश की सेवा करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि एक सिक्के के दो पहलू सभी जानते हैं लेकिन एस आर ग्रुप उरई ने तो एक सिक्के के तीन पहलू को चरितार्थ किया है। यह ग्रुप शिक्षा क्षेत्र में देश प्रदेश की उत्कृष्ट सेवा कर रहा है। इस प्रकार के सम्मान समारोह करके बच्चों का उत्साहवर्धन करना अत्यंत प्रेरणादायक है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० सीपी गुप्ता, उपाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, प्रबंधक अशोक कुमार राठौर, एसआर डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ रमाकांत गुप्ता, एस आर पब्लिक की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि शुक्ला, एस आर बालिका की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू गुप्ता सहू ग्रुप के सभी प्रधानाचार्य ने मंचासीन अतिथियों में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, वरिष्ठ भाजपा नेता अवध शर्मा बब्बा, उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशीय नेता दिलीप सेठ, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रेखा वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, युवा भाजपा नेता आशीष मिश्रा, सभासद जय नारायण साहू एवं अनिल चतुर्वेदी सभी का सम्मान किया गया जिसमें ग्रुप के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ का अथक सहयोग रहा। समारोह को एसआर ग्रुप के प्रबंधक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि ने संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन तथा अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button