औषधि निरीक्षक ने नगर के मेडिकल स्टोरों को किया चेक, मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने हेतु स्थान का किया चयन

कोंच/जालौन। औषधि निरीक्षक ने गुरुवार को कस्बे के कई मेडिकल स्टोरों की जांच की। औषधि निरीक्षक के इस चेकिंग अभियान से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली और अधिकांश मेडिकल स्टोरों की शटर आनन फानन में गिर गईं। औषधि निरीक्षक ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर जगह का भी अन्वेषण किया।
औषधि निरीक्षक देवयानी दुवे ने शिव मेडिकल स्टोर और महाकाली मेडिकल स्टोर पर संबंधित जरूरी प्रपत्र चेक किए। उन्होंने यह भी बारीकी से जांच की कि कहीं प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री तो नहीं की जा रही है। दवाओं से संबंधित बिल वाउचर चेक करते हुए औषधि निरीक्षक ने स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाएं किसी भी सूरत में स्टोर पर नहीं मिलनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग (भारत सरकार) द्वारा हाल ही में प्रतिबंधित की गयी 14 दवाओं को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए कि इन दवाओं की बिक्री कदापि न करें। निरीक्षण के दौरान हालांकि प्रतिबंधित की गयी दवाएं स्टोरों पर नहीं मिली। औषधि निरीक्षक ने नगर में एक और नया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने हेतु स्थान का चयन किया। नगर में बर्तन बाजार के समीप उन्होंने स्थान का चयन कर शीघ्र ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की जानकारी दी। गौरतलब हो कि नगर में फिलहाल कोंच नदीगांव बाईपास मार्ग (संतलाल अग्रवाल की बगिया के बगल में) पर एक मात्र प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला हुआ है।