जलभराव की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने पालिकाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

कोंच/जालौन। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नाली और पुलिया निर्माण कराकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की ओर पालिका प्रशासन का ध्यान खींचा है। गुरुवार को इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया है।
उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया की अगुवाई में पदाधिकारियों व सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि मोहल्ला पटेल नगर वार्ड संख्या 19 में परमहंस मेडिकल से लेकर शैलेंद्र अग्रवाल की दुकान के बीच रास्ते में नाली और पुलिया न होने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है और सड़क पर गंदा पानी प्रवाहित होता रहता है जिससे लोगों को गंदगी व दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। उक्त स्थान पर करीब पचास वर्ष पहले एक बहुत छोटी पुलिया बनाई गई थी जो चोक हो गई है और वहां समस्या पैदा हो रही है। पालिकाध्यक्ष ने उक्त मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा व्यापारियों को दिया है। ज्ञापन देने वालों में संजय लोहिया, विकार अहमद, रामजी गुप्ता, कमलेश गिरवासिया, रामशंकर कनकने, वीरेंद्र अग्रवाल, राममोहन राठौर, राजेंद्र अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि शामिल रहे।