उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अपर मुख्य सचिव ने उरई विकास प्राधिकरण टीम को प्रशस्ति पत्र देकर की प्रशंसा

उरई/जालौन। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0 प्र0 शासन अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने उरई विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2022-23 में अर्जित आय व निर्माण विकास हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सराहनीय प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण एवं उनकी टीम द्वारा अत्यन्त निष्ठा, लगन से कार्य किये गये हैं। उक्त टीम को प्रशस्ति पत्र देकर प्रशंसा की गयी।

उरई विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित आय के लिये निर्धारित लक्ष्य 1180 लाख रूपये के सापेक्ष 930.13 लाख रूपये अर्जित किये गये हैं। निर्माण विकास कार्यो का निर्धारित लक्ष्य 23752744.32 रूपये के सापेक्ष 22768709.92 रूपये से निर्माण कार्य किये गये है। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण चाँदनी सिंह इस उपलब्धि पर कहा कि सफलता का श्रेय सचिव उरई विकास प्राधिकरण रामप्रकाश, प्रभारी सहायक अभिन्ता प्रमोद कुमार पटैरिया, अवर अभियन्ता उरई विकास प्राधिकरण सुधीर कुमार सिंह, अवर अभियन्ता उरई विकास प्राधिकरण विजय कुमार उरई विकास प्राधिकरण की टीमवर्क तथा आपसी तालमेल को जाता हैं।

विगत वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण द्वारा भवन नियंत्रण विभाग से आय, मानचित्र शुल्क, विकास, सुदृढ़ीकरण एवं पर्यवेक्षण, मलवा शुल्क आदि, शमन (कम्पाउडिंग)/प्रभाव (इम्पैक्ट) शुल्क से आय, उपकर शुल्क, टैण्डर एवं अन्य प्रपत्रों की बिक्री, बैंकों के ब्याज से आय, अन्य आज (नकल/ठेकेदारी पंजीकरण), भवन/भूखण्डों के पंजीकरण से आय, व्यवसायिक सम्पत्तियों की बिक्री से आय, भवन/भूखण्डों के विक्रय से आय, स्टैम्प ड्यूटी से प्राप्त होने वाली आय, अन्य विभागों से निर्माण कार्य हेतु प्राप्त धनराशि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्राधिकरण कार्यालय भवन से प्राप्त किराये की आय, जमानत धनराशि ई-टेण्डर के माध्सयम से प्राप्त, प्रभावी परिवर्तन के बल पर आय बढ़ाने में सफलता हासिल की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button