जिले की टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर आए मनीष के साथ मेधावियों को भी सम्मानित किया

कोंच (पीडी रिछारिया) यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं के घोषित नतीजों में पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज के उस छात्र मनीष राठौर जिसने जिले की टॉप टेन सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया, के अलावा अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को गुरुवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उनके अभिभावक भी सम्मानित किए गए।
स्कूल के संरक्षक विजय रावत की अध्यक्षता में संजोए गए सम्मान समारोह में बतौर अतिथि इंजीनियर राजीव रेजा, प्रह्लाद कौशल व अमरेंद्र दुवे मंचस्थ रहे। बारहवीं की परीक्षा में कोंच टॉप कर जिले में 7वां स्थान लाने वाले मनीष राठौर तथा स्कूल स्तर पर टॉप फाइव सूची में स्थान बनाने वाले राज गुप्ता, राज राठौर, सुमित यादव, राज पटेल और हाईस्कूल परीक्षा में अनय तिवारी, अभय कुशवाहा, अफजल अहमद, ऋषिका पटेल, नंदिनी का माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं को भी स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। अतिथियों ने मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन हरिशंकर त्रिपाठी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेंद्र झा, सचिन झा, पुनीत निरंजन, प्रमेंद्र उपाध्याय, दिनेश पटैरिया, साहब सिंह, अमित तिवारी, गुलशन कुशवाहा, गीता राठौर, मनीषा अग्रवाल, प्रमोद कुशवाहा, मोहन सिंह, सर्वेश कुशवाहा, आलोक द्विवेदी, शिवांक आदि मौजूद रहे।