कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यालय के आगे अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दिया ज्ञापन

उरई। शहर के अजनारी रोड़ रामनगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा के नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी, शैलेंद्र व्यास उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रशासन, मोहम्मद फैजान हक, नफीस पठान, मुख्यतार खान आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौपते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यालय के सामने कुछ अराजक तत्वों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है तथा वहां पर ढाला रख लिया है इसके साथ ही नगर पालिका ने बगैर अनुमति के कूड़ा एकत्रित करने का स्थान बना दिया है जिसके सामने मंदिर भी है जहां लोग पूजा अर्चना करने भी जाते है। कांग्रेसजनों ने मांग की है कि अतिक्रमण को हटवाया जाये साथ ही कूड़ा भी डालना बंद करवाया जाये।