उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मंडलायुक्त व सहायक कमांडेंट ने उरई रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

उरईझांसी मंडल के आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार ने सहायक कमांडेंट संजय कुमार सिंह के साथ रविवार की दोपहर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सबसे पहले कमांडेंट ने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने पिछला डाटा निकलवाया और रिकॉर्डिंग देखी। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों के आने के दौरान विशेष रूप से सतर्कता बरती जाए। उन्होंने थाने में पुराने अपराधियों के बारे में जानकारी ली।
कमांडेंट ने निर्देशित किया कि उन स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां मवेशी कटते हैं। वहां पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए और आस पास के गांव वालों को भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा प्लेटफार्म पर कोई भी बिना मास्क के न दिखाई दे। ट्रेनों के आवागमन के दौरान यात्रियों के चढ़ने उतरने में भी विशेष रुप से नजर रखे ताकि कोई हादसे या चोरी आदि का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि सरकुलेटिंग एरिया और रेलवे कालोनी में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग रोकी जाए और चेन पुलिंग की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार गुप्ता, दरोगा रामऔतार आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button