उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया अयोजन

उरई/जालौन। आज दिन शुक्रवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को उनसे संबंधित अपराधों एवं उससे बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी, उप निरीक्षक रानी गुप्ता, संध्या झा, डॉ० कल्पना श्रीवास्तव, नीतू देवी, प्रवीणा, अल्कमा अख्तर महिला कल्याण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती रेखा सोनकर ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया।

इस दौरान मंच पर आसीन महिला थाना प्रभारी निलेश कुमारी ने कहा कि छात्राओं को अपने लक्ष्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप पढ़े लिख कर कामयाब बन गए तो आप अपने माता पिता सहित अपने विद्यालय के गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाएंगे। आज की बालिका हर क्षेत्र में कामयाब हो रही है जल से लेकर आकाश तक अपना परचम लहरा रही है। इसलिए अब आज की महिलाएं एवं बालिकाएं कमजोर नहीं बल्कि सशक्त महिला के रूप में जानी जाती हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1098, 108 आदि का अवश्य प्रयोग करें।

इस दौरान उप निरीक्षक रानी गुप्ता ने कहा कि कभी भी किसी भी प्रकार की संकट की घड़ी में आप बेहिचक पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें या फिर हमें संपर्क करें। अगर कहीं भी आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें। साथ यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी की जाती है या अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है तो इस संबंध में बेहिचक अगर संभव हो तो महिला थाना आयें या फोन करें जिससे आपकी तुरन्त सहायता की जा सके। इस दौरान प्रधानाचार्य रेखा सोनकर के अलावा अलका मैडम राहुल पालीवाल नमन जानकी एवं एनएसएस की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button