एसडीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों के साथ की बैठक

आटा। आटा थाना के ग्राम संदी में एसडीएम कालपी तथा क्षेत्राधिकारी कालपी तथा आटा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह वर्मा ने पंचायत चुनाव के संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक की जिसमें सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
बैठक में ग्रामीणों को अवैध शराब न पीने के लिए सचेत किया गया तथा सभी को भयमुक्त व स्वतंत्र होकर मतदान करने के संबंध में अवगत कराया गया। इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। बैठक में सभी संभ्रांत व्यक्तियों, चुनाव लडऩे वाले संभावित प्रत्याशियों व पूर्व प्रधान को बुलाकर किसी प्रकार के विवाद या अन्य समस्याओं के संबंध में पूछा गया। वहीं शराब को लेकर भी निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार से बाहर से कोई शराब न ही लाकर किसी को दिलाएगा और न बेचने देगा। कोई भी अगर इस प्रकार का कृत्य करते पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और प्रत्याशी जो भी एेसा करता पाया जाएगा उसको भी जेल भेजा जाएगा। ग्राम संदी में तीन पोलिंग बूथ हैं जिनका भी निरीक्षण किया गया।