13 मई को होगा प्रत्याशियों के साथ साथ नगर संगठन प्रमुखों के कामकाज का फैसला
निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट बताएंगे कि किसने काम किया और किसने हवा में किले बनाए

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव के पहले चरण में कोंच नगर पालिका परिषद में बोर्ड गठन के लिए 4 मई को मतदान होगा। पालिकाध्यक्ष सीट पर ‘भावी चेयरमैन कौन’ के सवाल का जबाब तो फिलहाल बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा और 13 मई को इसका खुलासा होगा, लेकिन इसके इतर ऐसे भी तमाम सवाल हवा में तैर रहे हैं कि इस चुनाव में दलीय संगठनों के कामकाज कितने पानी में रहे। किस दल के संगठन ने धरातल पर ठोस काम किया है और किसने हवाई किले बनाए हैं, इसकी समीक्षा का सबसे सटीक माध्यम इन दलों के प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट ही बता सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो नगरीय निकाय क्षेत्र में होने वाले प्रत्याशियों के प्रदर्शन पर संगठन प्रमुखों की साख टिकी है। इसे उनकी अग्नि परीक्षा का भी समय कहा जा सकता है।
कोंच नगरपालिका के चुनाव पूरे जिले में सबसे अहम् माने जा रहे हैं क्योंकि पालिकाध्यक्ष सीट अनारक्षित होने के कारण कई दिग्गज इस निकाय चुनाव की रिंग में हैं। पहले चरण के लिए मतदान 4 मई को होना है और प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होकर स्ट्रांग रूम में रख जाएगा। कोंच नगर से कौनसा प्रत्याशी चेयरमैन बनेगा इसका फैसला 13 मई को मतगणना के बाद सभी के सामने होगा लेकिन उस दिन इस बात की भी समीक्षा होगी कि किस दलीय संगठन ने धरातल पर ठोस काम किया है और किसने हवा में किले बनाए हैं। कोंच नगरीय क्षेत्र में करीब साढ़े बावन हजार वोट हैं और इस चुनाव में सभी वोटर जाति जाति खेलने में मस्त हैं। ऐसे में यह समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि जब राजनैतिक निष्ठाएं जातिगत निष्ठाओं में तब्दील हो जातीं हैं तब संगठनों का कामकाज हाशिए पर ही दिखाई देता है लेकिन प्रत्याशी को मिलने वाले वोट नगर संगठन प्रमुखों की अग्नि परीक्षा लेने की तैयारी कर रहे हैं।