चुनाव से ठीक पहले एआईएमआईएम के दर्जनों पदाधिकारियों ने पार्टी को बॉय बॉय कह कर मचाई खलबली
जिले में एआईएमआईएम को मजबूत करने वालों ने बुंदेलखंड अध्यक्ष पर टिकिट बेचने के गंभीर आरोप लगाए

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले एआईएमआईएम पार्टी को उसी के पदाधिकारियों ने तगड़ा झटका दिया है। पार्टी के कई कद्दावर पदाधिकारियों ने पार्टी के बुंदेलखंड प्रमुख पर टिकिट बेचने के गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को बॉय बॉय कह कर निकाय चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी डॉ. संजीव निरंजन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पार्टी छोड़ने वाले पदाधिकारी जिले में पार्टी को खड़ा करके पहचान दिलाने वालों में शुमार किए जाते हैं। उनके इस कदम से सियासी हलकों में हलचल मचना स्वाभाविक है।
एआईएमआई पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी जिया उद्दीन ने गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ एआईएमआईएम को तिलांजलि देकर निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है जिससे न केवल सियासी हलकों में हलचल मच गई बल्कि कोंच में निकाय चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. संजीव निरंजन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं क्योंकि एआईएमआईएम प्रत्याशी इन्हीं लोगों के भरोसे चुनाव मैदान मारने की कोशिश में थे, लेकिन ऐन चुनाव से पहले बनी यह स्थिति प्रत्याशी को कमजोर कर सकती है।
एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हाजी जियाउद्दीन ने बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सादिक अली पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें कोंच का टिकिट बेचने का भी आरोप है। उन्होंने मीडिया से कहा, पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके अध्यक्ष पद पर पार्टी का टिकिट बेचने का काम किया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और इस नाराजगी का इजहार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर कर दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष का यह बयान आने के बाद से ही पार्टी में जबर्दस्त हलचल मची हुई है।
अब देखना लाजिमी होगा कि संक्रमण के दौर से गुजर रही एआईएमआईएम अब वोटरों को लुभाने के लिए कौन सा नया तरीका अख्तियार करती है। हालांकि पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष सादिक अली ने बगावत का झंडा उठाए एआईएमआईएम के उन पूर्व पदाधिकारियों जो पार्टी से किनारा करने का ऐलान कर चुके हैं, का पार्टी में फिर से आने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस पार्टी को उन्होंने सींच कर खड़ा किया है उसमें अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है।