विश्व क्षय रोग दिवस पर गौष्ठी का आयोजन कर मरीजों को बाँटे गये फल

जालौन (बृजेश उदैनिया) विश्व क्षय रोग दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे गोष्ठी ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। चिकित्साधिकारी डॉ० के डी गुप्ता ने रोगियों को पुष्टाहार वितरित किए। गोष्ठी में टीवी के रोग को जड़ से समाप्त करने के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर डॉ० कपिल गुप्ता ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी के मरीजो के लिये भारत सरकार द्वारा मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह उसके खाते मे दिए जायेगे तथा दवाई भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही ट्रूनांट मशीन द्वारा टीबी रोग से ग्रसित मरीजों के बलगम की जांच अस्पताल मे की जायेगी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने जालौन सेवा समिति ने 15 क्षय रोगी तथा लक्ष्मीकांत शाक्य ने 5 क्षय रोगियो को गोद लिये। इस दौरान गिरीश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास को गति दी अब क्षय रोग के लिये जो कदम उठाये वह सराहनीय है इस दौरान सभी डाक्टरो ने मरीजो को पुष्टाहार तथा फल भी वितरित किये। इस मौके पर डॉ० योगेश आर्या, डॉ० विशाल, डॉ० सहन बिहारी गुप्ता, दंत चिकित्सक रैनू मिश्रा, महिला चिकित्सक डॉ० गरिमा सिंह, डॉ० रुचि, फार्मासिस्ट पी एन शर्मा, अवधेश राजपूत, नरेंद्र, राजनारायण वर्मा एलटी, देवेंद्र कुमार टीवी एचवी अरविंद राठौर आदि पूरा स्टाफ मौजूद रहा।