पोषण पखवाड़ा के तहत निकाली गयी पोषण रैली

जालौन (बृजेश उदैनिया) पोषण पखवाड़े के तहत ब्लाक क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों सहित मुख्य सेविकाओ ने रैली निकाल कर जागरुक किया।
बाल विकास परियोजना के तहत स्वस्थ बच्चे, गर्भवती धात्री महिलाओं के अच्छे खान पान तथा साफ सफाई के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत बाल विकास कार्यालय जालौन मे तैनात सुपर बाइजर नीता निरंजन, अंजली तथा ब्लाक क्षेत्र की 180 आगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों ने पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाल कर सभी को जागरुक किया। यह अभियान 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलाया जा रहा है जिसमे सरकार की मंशा के अनुरुप श्री अन्न मोटे अनाज के बारे मे जानकारी दी गयी तथा स्वस्थ बालक बालिकाओ की प्रतिस्पर्था तथा सक्षम आंगनवाडी केंद्रो को लोक प्रिय बनाना के बारे मे जानकारी दी गयी इस मौके पर पूजा, मालती कुसम, गीता, सर्वेश, आराधना, रेखा, मालती, राजकुमारी, संगीता गौर, मिथलेश आदि मौजूद रही।