उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
मुर्गी फार्म में लगी आग, हजारों मुर्गी के बच्चे जले, लाखों का हुआ नुकसान

जालौन (बृजेश उदैनिया)। कोतवाली क्षेत्र के मौजा मनकापुर में बने मुर्गी फार्म में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिसमे हजारों मुर्गी के बच्चे समेत दो मोटरसाइकिलें एवं अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। जिसके संबंध में फार्म मालिक ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। इससे लगभग 10 लाख का नुकसान बताया है।
फर्म के मालिक पुष्पेंद्र कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मोहल्ला दलालन पूरा ने पुलिस को सूचना दी कि उनका मुर्गी फार्म हाउस मौजा मनकापुर में बना हुआ था जिसमें लगभग 3000 मुर्गी के बच्चे तथा दो मोटरसाइकिलें दाना पानी समेत अन्य सामान आग लगने से जलकर पूरी तरह राख हो गया है उन्होंने बताया कि किसी ने रंजिशन आग लगा दी है स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।