उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी : जिलाधिकारी

कोंच/जालौन। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका यथोचित निराकरण करने के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 25 शिकायतें आईं जिनमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया। इन शिकायतों को लेकर डीएम ने कहा, समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ इनका निस्तारण करें, इस कार्य में लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लंबित न रखें अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने विभाग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण हेतु अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में जवाहर नगर निवासी किशुनप्रसाद ने कंजड़ बाबा से लेकर गल्ला मंडी के पिछले गेट के बीच स्थित आम रास्ते में और मुख्य मार्ग पर मारकंडेश्वर तिराहे से लेकर एट तिराहे तक विद्युत पोलों पर प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने, भाजपा नगर अध्यक्ष व व्यापार बंधु सलाहकार समिति के सदस्य सुनील लोहिया ने दुर्घटनाओं को देखते हुए पहारिया टायर्स, डॉ. हरीमोहन गुप्त के समीप और चंदकुआं चौराहे पर गलत जगह पर लगे विद्युत पोलों को हटवाए जाने व आकस्मिक विद्युत कटौती की सूचना सोशल साइट्स के जरिए आम जनमानस को दिए जाने की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। गांधीनगर निवासी नंदकिशोर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर सरकारी हैंडपंप का रिबोर कराए जाने, रामकुंड कॉलोनी निवासी रामशंकर, इंद्रपाल गुर्जर समेत दर्जन भर से अधिक लोगों ने जर्जर सीसी सड़क और क्षतिग्रस्त नाली का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की। गांधीनगर निवासी मुन्नीसिंह ने अपने ही पुत्रों व पुत्रवधुओं पर न्यायालय द्वारा जारी स्टे के बाद भी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत कर न्याय मांगा। दोहर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने दोहर क्षेत्र में खेलकूद हेतु सुरक्षित सरकारी जमीन पर चारों ओर बाउंड्री बनाए जाने की मंशा पर रोक लगाने हेतु शिकायती पत्र दिया। इस दौरान एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, नायब तहसीलदार द्वय जितेंद्र पटेल, राहुल यादव, कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, नगर पालिका ईओ पवन किशोर मौर्य समेत सभी विभागों के जिला व स्थानीय स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

तहसील परिसर में गंदगी देख भड़कीं डीएम –
तहसील परिसर में व्याप्त गंदगी और यहां बने शौचालय व लघुशंकालय की स्थिति बदतर होने को लेकर पिछले दिनों कई प्रमुख समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी लेकिन उन खबरों का राई रत्ती असर जिम्मेदारों पर नहीं पड़ा जिसका नतीजा यह हुआ कि संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत हुई और डीएम की डांट जिम्मेदारों को खानी पड़ गई। संपूर्ण समाधान दिवस में बारसंघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में तमाम अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त समस्या सामने रखी और इससे निजात दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रुख व्यक्त करते हुए एसडीएम व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को डपटते हुए कहा कि तहसील परिसर की अबिलंव साफ सफाई कराकर शौचालय व लघुशंकालय की व्यवस्था ठीक कराएं।

कस्बे में हो कीटनाशक दवा का छिड़काव –
बदलते मौसम में मच्छरों की बढ़ती तादाद और इससे होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम की दृष्टि से जिलाधिकारी ने एसडीएम व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर भर में फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवा का छिड़काव प्राथमिकता से कराएं। नालियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

सरकारी जमीनों पर कब्जों को तत्काल हटवाएं –
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसील क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द हटवाएं और अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।

पांच लाख से बदलेगी तहसील सभागार की दरकती सूरत –
समय के थपेड़े खाकर दरकी तहसील सभागार की सूरत को बदलने के लिए शासन द्वारा पांच लाख रुपए जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि अति शीघ्र बैठकर पूरी रिपोर्ट तैयार करें जिससे जल्द कार्य आरंभ हो सके। बताया जा रहा है कि पांच लाख रुपए की लागत से सभागार के दरवाजे व खिड़कियां नई लगाई जाएंगी और एसी लगाई जाएगी। इसके अलावा सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही सभागार की अन्य साज सज्जा पूरी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button