ग्राम पंचायत खनुवां में जन चौपाल का किया गया आयोजन

जालौन (बृजेश उदैनिया) ग्राम पंचायत खनुवां में गांव की समस्या का गांव में समाधान के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें एडीओ पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
विकास खंड के ग्राम खनुवां में एडीओ पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह तथा एडीओ कृषि हरीश निरंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें एडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि सरकार तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को सुविधा दे रही है। अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी मिनी सचिवालय में लोगों को तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र सहित ग्रामीणों के अन्य कागजात बनाने में लापरवाही व उदासीनता न बरतें।
इस दौरान ग्रामीणों से विरासत, दिव्यांग पेंशन, आवास, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि के संबंध में पूछताछ की गयी। अंत में उन्होंने ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिसमें गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, पानी मिला। उन्होने प्रधान से कहा यदि कोई गोवंश बीमार होता है तो पशु चिकित्सक को सूचना देकर उनका उपचार कराएं। इस मौके पर सचिव कुलदीप वर्मा, प्रधान शिवकुमार, पंचायत सहायक कुलदीप, ग्राम रोजगार सेवक नारायण दास आंगनवाडी कार्यकर्ती सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।