बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने यमुना पुल से कूद कर दी जान

कालपी। लगभग चार पांच वर्षों से किडनी की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति ने आखिर थक हार कर यमुना पुल से कूद कर अफनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
विदित हो कि नगर के मुहल्ला मनीगंज निवासी खिन्नी लाल रायक्वार (68 वर्ष) पिछले कई वर्षों से किडनी की बीमारी से त्रस्त थे बहुत इलाज कराया पर लाभ नहीं हुआ आखिर थक हार कर आज सुबह लगभग सात बजे घर से निकल गये देर तक वापस न आने पर पारवारिक जनों ने तलास की तो ज्ञात हुआ कोई अधेड़ व्यक्ति यमुना पुल की आत्म हत्या के लिए चर्चित कोठी नम्बर तीन से छलांग लगा दी है दोपहर 11 बजे गोताखोरों की मदद से लाश निकाली। जिसे देखते ही घर में कोहराम मच गया। खिन्नी लाल की टरननगंज मेन चौराहे पर बहुत पुरानी पान की दुकान है जिससे नगर के तमाम लोग उनसे परचित थे। खिन्नी लाल के एक पुत्र जो रेलवे में जाब करता है तथा तीन शादी शुदा पुत्रियों के अलावा काफी बडा़ परिवार है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया।