फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए तैयार की गई रणनीति

कालपी/जालौन। शुक्रवार को तहसील कंपाउंड कालपी में उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस की अध्यक्षता में चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर आगामी 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल द्विवेदी ने बताया कि 10 फरवरी से 27 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मचारी घर घर पहुंचकर 1 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल तथा फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाएंगे उन्होंने बताया कि कालपी नगर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की दवा खिलाने के लिए 47 टीमें गठित की गई हैं। इसी प्रकार कदौरा तथा महेवा ब्लाक में भी आबादी के मुताबिक फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग जनता को जागरूक करें बैठक में अरुण कुमार वर्मा बाबई सरोज देवी महवा गोमती देवी कदौरा डॉक्टर अंकित वर्मा निर्मल कुमार कटिहार समेत स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।