जनपद में रामजीलाल पाण्डेय बालिका इंटर कॉलेज उरई की छात्राओं ने जनपद में मारी बाजी

उरई। जनपद में अपनी बेहतर शिक्षा एवं अनुशासन के साथ साथ योग्य अध्यापकों की मदद से नगर सहित पूरे जनपद में अपनी पहचान बना चुके रामजीलाल पांडेय बालिका इंटर कॉलेज उरई ने आज एक बार फिर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणामों की वजह एक बार पुनः जनपद में दबदबा बनाने में कामयाब रहा है जिस के संबंध में रामजीलाल पांडेय बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री दीपक पांडे ने बताया कि आज माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा परिणाम में हमारे विद्यालय ने एक बार पुनः बाजी मारी है जिसमें हाई स्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रा सुहानी सिंह ने 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवं पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सोनम प्रजापति द्वितीय स्थान रानी यादव तृतीय स्थान एवं श्रद्धा वर्मा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार इंटरमीडिएट की छात्रा रिया तिवारी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, श्रेया सिंह (86.2 प्रतिशत) ने द्वितीय स्थान, आस्था वर्मा (85.2 प्रतिशत) ने तृतीय एवं दिव्यांशी 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहीं। जिसकी वजह से पूरे विद्यालय प्रशासन में खुशी का माहौल है एवं सफल हुए बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई के साथ माला पहनाकर मुंह मीठा कराया।