कालपी में प्राचीन महादेव मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कालपी/जालौन। कालपी नगर के प्राचीन महादेव मन्दिर सदर बाजार के प्रांगण पर विधि विधान के साथ हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही इस अवसर पर जालौन तहसीलदार बलराम गुप्ता का जन्म दिन मनाया गया।
26 जनवरी बसंत पंचमी के पावन पर्व, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी है संयोग से इसी दिन कानपुर देहात शाहजहांपुर गांव में बलराम गुप्ता का जन्म हुआ था। बलराम गुप्ता तहसीलदार तहसील जालौन तथा उनकी धर्म पत्नी नेहा गुप्ता युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी हमीरपुर ने प्राचीन महादेव मन्दिर में विद्वान पंडित आचार्य मनीष पांडे द्वारा हवन पूजन किया। अवसर पर प्रमुख रूप से सदर लेखपाल जयवीर सिंह, प्रशांत निगम सहायक अध्यापक कीरतपुर पत्नी कीर्ति सक्सेना वरिष्ठ सहायक पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड उरई, रविकांत पुरवार टेक्निकल असिस्टेंट विकासखंड अमरोधा पत्नी कल्पना पुरवार, रवि दीक्षित, मेवालाल साहू, व्यास गेस्ट हाउस के मालिक रविंद्र पुरवार, लखन लाल द्विवेदी, अनिल पुरवार, कपिल दीक्षित, अमित अग्रवाल, सचिन तिवारी, अभिषेक साहू, श्याम यादव सभासद, अखिल भारतीय ब्राह्म्ण महासभा नगर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित, रवि तिवारी एडवोकेट पत्रकार मनोज पाण्डेय, सलीम अंसारी, कुलदीप सिंह, शिवांग शुक्ला, पवनदीप निषाद, कैफ रजा, अमित यादव, सोनू महाराज आदि उपस्थित रहे।